हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा। शिक्षकों की भर्ती, वाईफाई कनेक्टिविटी सुचारू संचालित करने, अतिरिक्त महिला छात्रावास का निर्माण सहित कई मांगों पर कार्यवाही न होने पर स्वामी रामतीर्थ परिसर के छात्र संघ पदाधिकारियों का पारा चढ़ गया। गुस्साए छात्र नेताओं ने परिसर गेट में विवि प्रशासन का पुतला फूंककर विरोध जताया।
शुक्रवार को स्वामी रामतीर्थ परिसर के छात्र संघ पदाधिकारी परिसर गेट में एकत्रित हुए और विवि प्रशासन का पुतला आग के हवाले किया। इसके बाद छात्र नेताओं ने परिसर निदेशक के समक्ष समस्याएं रखी। छात्र नेताओं ने कहा कि परिसर में विभिन्न विभागों में शिक्षकों तथा कर्मचारियों की अत्यंत कमी है। वाईफाई कनेक्टिविटी विधिवत रूप से संचालित नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्राओं की महिला छात्रावास की सुविधा लेने की संख्या निरंतर बढ़ रही है। अतिरिक्त महिला छात्रावास का निर्माण किया जाना चाहिए।
विरोध जताने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष दीपक सिंह गुनसोला, महासचिव लोकेश तोपवाल, उपाध्यक्ष अंकित रमोला, कोषाध्यक्ष शुभम राणा, छात्रा प्रतिनिधि गुरनीत कौर, अमन सजवान, हिमांशु, कृष्णा, विमलेश बहुगुणा शामिल थे।