स्वामी रामतीर्थ मिशन, देहरादून ने  किया अपने वार्षिक सम्मेलन का प्रतीक रूप में शुभारंभ

हिमशिखर ब्यूरो
देहरादून
कोविड महामारी के कारण इस वर्ष भी स्वामी रामतीर्थ मिशन, देहरादून ने अपने वार्षिक सम्मेलन को तब तक के लिए स्थगित कर दिया, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है. लेकिन परंपरा का निर्वाह करते हुए आज प्रातः राजपुर आश्रम में समाधि पूजन और ध्वजापूजन के साथ रामप्रेमियों को आमंत्रित किया कि वह अपने घरों में रहते हुए ‘आन लाइन ‘ के द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के स्वाध्याय सत्र से जुड़ें.

नित्य 11.30 बजे से 12.55 तक एक वर्ष से भी ज्यादा समय से आयोजित किए जा रहे इस प्रकल्प में 31 मई से 5 जून तक परमहंस स्वामी रामतीर्थ जी महाराज के जीवन-दर्शन पर विशेष रूप प्रकाश डाला जाएगा. 11.30 से 12.10 के प्रथम सत्र में गीता के छठे अध्याय पर चर्चा होगी, जिसका केंद्रीय विषय ‘आत्म संयम’ है. जबकि दूसरा सत्र, 12.15 से 12.55, स्वामी राम के प्रति समर्पित होगा.

Uttarakhand

स्वामी रामतीर्थ मिशन के प्रबंधक राजेश पैन्यूली ने बताया कि जो रामप्रेमी इसमें सम्मिलित होना चाहें वे 9350898015 पर संपर्क कर सकते हैं.

मीटिंग आईडी 916 925 1574

Uttarakhand
Uttarakhand

पासवर्ड 386923 से भी आप जुड़ सकते हैं.

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *