हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: विश्व हिन्दू परिषद द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास की तीसरी वर्षगाँठ पर चम्बा नगर में मिष्ठान वितरण किया गया।
विहिप के जिलाध्यक्ष यशपाल सजवाण ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया था।आज रामलला का भव्य मंदिर आकार लेने लगा है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक पहले फेज का काम पूरा हो जाएगा।कहा कि प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में जन सहयोग के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने निधि समर्पण अभियान चलाया था जिसमे देश विदेश के लोगों ने अपनी क्षमता और आस्था के तहत निधि दी थी। प्रभु राम का मंदिर एकता और समरसता का प्रतीक होगा।इस मौके पर जिला मंत्री विनय तिवाड़ी, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद डोभाल, प्रखंड महामंत्री राकेश सजवाण, प्रखंड उपाध्यक्ष अंकित भट्ट , आयुष कोठारी, रिंकू नंदलाल सेमवाल, अखिलेश कुमार, स्वराज देवनी ,प्रदीप राणा,दीपांशु कोठारी,रोहित कोठारी आदि मौजूद रहे।