टीआरपीएल से खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच: किशोर

नई टिहरी।

Uttarakhand

वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की पहल पर क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल में पारंगत करने के लिए शनिवार से टीआरपीएल (टिहरी रूलर प्रीमियर लीग) की शुरूआत हुई। शुभारंभ पर लोक गायक किशन महिपाल ने शानदार प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया।

शनिवार को बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित टिहरी रूलर प्रीमियर लीग का पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कहा कि इस लीग के माध्यम से गांव, क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों से प्रतिभाओं को आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने वनाधिकार को लोगों के लिए बेहद जरूरी बताते हुये कहा कि युवाओं को इसके लिए आगे आकर अपनी हक लेना होगा। देश को बिजली, पानी व आक्सीजन देने वाले हम लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

Uttarakhand

उन्होंने टिहरी, चंबा नगर पालिका और चंबा, जाखणीधार जिला पंचायत क्षेत्र की 20 क्रिकेट टीमों को क्रिकेट किट बांटी। लोक गायक किशन महिपाल और साथी कलाकारों ने शानदार गीतों से कार्यक्रम को यादगार बनाया।

Uttarakhand

इस मौके पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, चंबा पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, टीआरपीएल के अध्यक्ष अरविंद राणा, असद आलम, भगत सिंह चौहान, शांति प्रसाद भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, जगदंबा रतूड़ी, सचिन उपाध्याय, कुलदीप पंवार, देवेंद्र नौड़ियाल, लखवीर चौहान, पदम सिंह कुुमाईं, मुर्तजा बेग, दर्शनी रावत, राजेंद्र डोभाल, राजेश्वर बडोनी, उर्मिला राणा, अनीता थपलियाल, निर्मला बिजल्वाण, प्रवीन भंडारी, सतीश चमोली, ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद बेलवाल आदि मौजूद थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *