नवचेतना एकेडमी में शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

ऋषिकेश।

Uttarakhand

शिक्षक दिवस के मौके पर नवचेतना एकेडमी नीम करौली नगर में विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व मंडी समिति के पूर्व सभापति देवेंद्र सिंह नेगी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा तैयार की गई हास्य लघु नाटिका ने सभी को खूब गुदगुदाया।

मुख्य अतिथि भगवान सिंह पोखरियाल ने बच्चों से आह्वान किया कि अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई दी।

Uttarakhand
Uttarakhand

मंडी समिति के पूर्व सभापति व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है आवश्यकता उसे निखारने की है। उन्होंने कहा रचनात्मक क्रियाकलापों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। इससे पहले मुख्य अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा किए गए। मुख्य अतिथियों ने विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम नवानी, नरेश अमोला, दीना नौटियाल, अनूप रावत, रुचि डिमरी, सोनम ,निशा, रुचि वशिष्ठ, आरती कलूड़ा, लक्ष्मी उनियाल, अर्चना पांडे, शीतल, शिखा वशिष्ठ ,सिमरन, मेघा भट्ट, रचना, मीनू, काव्य, कुलदीप चौहान, उषा जोशी आदि को सम्मानित किया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *