टिहरी: एक लाख की डोडा पोस्त के साथ अंतरराज्यीय गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: थाना कैम्पटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान जंगलात बैरियर मसूरी बैंड के पास से करीब एक लाख रूपये के 13.39 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ अंतरराज्यीय गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। टिहरी एसएसपी ने भी सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जाए, उसी के तहत पुलिस लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्याक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जंगलात बैरियर मसूरी बैंड के पास गत सायं 6.25 बजे पुलिस टीम द्वारा एक मोटर साईकिल सवार जिसकी पीठ पर पिट्ठू बैग लदा हुआ था पुलिस को देखकर वापस अगलाड पुल की तरफ भागने लगा। शक होने पर पीछा कर अभियुक्त नासिर अहमद पुत्र यासीन मोहम्मद निवासी ग्राम पलहोडी तहसील पौंटा साहिब थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष को कुल 13.39 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 08/2023 धारा 8/15/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कैम्पटी अमित शर्मा, प्रभारी चौकी नैनबाग उप निरीक्षक बलवीर सिह रावत,  हेo काo मेराज आलम, हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *