टिहरी : श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चंबा का एक छात्र हुआ कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, सारे बच्चों की हुई जांच

नई टिहरी।

Uttarakhand

श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव आया है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल के अन्य सभी बच्चों की कोरोना जांच की। इसे देखते हुए सभी छात्रों-शिक्षकों को जाँच रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन के निर्देश जारी किए गए हैं।

श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चंबा के एनसीसी के छात्र कोरोना जांच के लिए सीएचसी चंबा गए थे। मंगलवार को जांच रिपोर्ट में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव आया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छात्र को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीँ, रिपोर्ट की जानकारी मिलने के बाद अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया। जिस पर आज बुधवार को सीएचसी चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डा. पुखराज सिंह ने टीम के साथ स्कूल पहुँच कर अन्य सभी बच्चों की कोरोना जांच की।

 

डा. पुखराज सिंह ने बताया कि सभी छात्रों और शिक्षकों को कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *