टिहरी: प्रशासन ने खंगाले 24 होटल-रिसॉर्ट, कई नहीं दिखा पाए कागज, नोटिस जारी

नई टिहरी

Uttarakhand

अंकिता भंडारी की हत्या की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी होटल-रिसोर्ट की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसी आदेश के तहत होटल- रिसोर्ट की जांच शुरू हो गई है। इसी क्रम में टिहरी जिला प्रशासन ने भी अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल और रिसोर्ट को खंगालना शुरू कर दिया है। रविवार को जांच के दौरान जनपद के 24 होटल/रिसॉर्ट का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 06 मामले ऐसे पाए गए, जो अपने कागज पत्र नही दिखा पाए, उन्हें नोटिस दिया गया है।

शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने जनपद स्तर पर स्थापित होटल/रिसॉर्ट के निरीक्षण/जांच हेतु कमेटी गठित की गई हैं। राजस्व विभाग, पुलिस व पर्यटन विभाग की सयुंक्त टीमों द्वारा आज सभी तहसीलों में होटल/रिसॉर्ट का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान टीम द्वारा सीसी टीवी कैमरों का संचालन, फायर सिक्योरिटी, नियमानुसार गाइड लाइन का अनुपालन आदि का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि आज टीमों द्वारा जनपद के 24 होटल/रिसॉर्ट का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 06 मामले ऐसे पाए गए, जो अपने कागज पत्र नही दिखा पाए, उन्हें नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही सभी स्टाफ का वेरिफिकेशन भी किया गया। यह कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के होटल/रिसॉर्ट में प्रदेश के अन्य जनपदों से आये लोगों का भी पुलिस वेरफिकेशन किया जा रहा है, ये कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी। पुलिस वेरिफिकेशन की कार्यवाही में सभी से सहयोग करने की अपेक्षा की गई है। साथ ही होटल के संबंध में पूरा विवरण होटल के फ्रंट पर चिपकाकर रखने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *