टिहरी: एसडीएम के आश्वासन के बाद माने नर्सिंग कॉलेज के छात्र, धरना खत्म

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्रों ने दो दिनों से चल रहा धरना समाप्त कर दिया है। एसडीएम टिहरी लक्ष्मीराज चौहान के आश्वासन पर उन्होंने धरना खत्म किया। इससे पहले छात्रों की शिकायत पर प्रधानाचार्य को हटा दिया था। बावजूद इसके आंदोलनरत छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य पर ज्यादा शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर धरना दे रहे थे।

नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य सबिस्ता पर उत्पीड़न, ज्यादा शुल्क वसूलने, कैंटीन में खराब खाना सहित कई अन्य शिकायतें की थी। मामले पर एक्शन लेते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गत सायं को अंजू यादव को नया प्रधानाचार्य नियुक्त करते हुए सबिस्ता अहमद नाज का स्थानांतरण चंपावत कर दिया। बावजूद इसके छात्र आंदोलन पर डटे रहे।

Uttarakhand
Uttarakhand

बुधवार को एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार पहुंचे। उन्होंने आंदोलनरत छात्रों और कालेज प्रशासन के साथ बैठक की। साथ ही लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन का भी निरीक्षण किया। एसडीएम चौहान ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर कार्यवाही की जाएगी। जिस पर छात्र-छात्राओं ने आंदोलन खत्म किया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *