नई टिहरी।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज ग्राम एंदी (श्रीकोट) टिहरी में कोका-कोला इंडिया और इंडो-डच हॉर्टीकल्चर टेक्नोलॉजीज के तत्वाधान में आयोजित उत्तराखण्ड के ‘प्रोजेक्ट उन्नती’ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 20 आदर्श किसानों को सम्मानित किया गया।
राज्य के स्थानीय किसानों के सम्मान और उन्हे मान्यता देने हेतु ‘प्रोजेक्ट उन्नती’ सम्मान समारोह कार्यक्रम में सेब की पैदावार में अच्छी कृषि पद्धतियों के (जीएपीज) अंगीकार के द्वारा उत्पाद में लक्षणीय मापदण्ड हासिल करने वाले 20 किसानों को सम्मानित किया गया।
निदेशक, इंडो-डच हॉर्टीकल्चर टेक्नोलॉजीज सुधीर चढा ने कहा कि “कोका-कोला इंडिया की साझेदारी में प्रोजेक्ट एप्पल उन्नती से उत्तराखण्ड राज्य के हजारो किसानों की क्षमताएँ बढ़ी हैं। वास्तव में कोका-कोला इंडिया ऐसे आज तक के पहले संस्थानों में से एक है जिसने शाश्वत कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक पहल करने का प्रयास किया है। इस प्रोजेक्ट की सफलता वाकई युवाओं का हौसला बढ़ाने वाली है और हमने राज्य में मायग्रेशन को विपरित होते हुए देखा है। सेबों की खेती में यह क्रान्ति लाने हेतु और उनकी अविरत सहायता के लिए हम कोका-कोला इंडिया के आभारी हैं|”
कोका-कोला इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया की पब्लिक अफेअर्स, कम्युनिकेशन्स एवम् सस्टेनिबिलिटी की वाईस प्रेसिडंट मिस. देवयानी राज्य लक्ष्मी राणा ने कहा, “किसान भारतीय फल उद्यम प्रणाली की बुनियाद हैं। उनकी उत्पादकता में वृद्धि हेतु उन्हे सहायता करने में और ‘प्रोजेक्ट एप्पल उन्नती’ के द्वारा उनकी आजीविकाओं में सुधार लाने में सहभाग लेते समय हम कृतज्ञ है। एप्पल उन्नती यह कोका-कोला इंडिया की फल आधारित सर्क्युलर अर्थव्यवस्था की पहल का हिस्सा है और भारत के 12 राज्य और 6 फल वरायटीज के साथ यह पहल चलायी जाती है।” बताया गया कि इसके द्वारा किसानों की उत्पादकता में 5 गुना वृद्धि हुई है, जिससे वे अपनी आय को बढा कर अपनी आजीविका में सुधार करने में सक्षम हुए हैं। उन्हे कोका कोला के प्रोजेक्ट ‘उन्नती- एप्पल’ से परिचित किया गया था, जो इंडो-डच हॉर्टीकल्चर टेक्नोलॉजीज के साथ मिल कर चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य भारत में और खास कर उत्तराखण्ड में मुख्य रूप से अल्ट्रा हाय डेन्सिटी प्लांटेशन (युएचडीपी) पर आधारित जागतिक सर्वश्रेष्ठ विधियों के द्वारा सेबों की उत्पादकता में वृद्धि करना है।
प्रोजेक्ट एप्पल उन्नती का शुभारंभ 2018 में कोका- कोला इंडिया के मुख्य शाश्वत कृषि कार्यक्रम- फल आधारित सर्क्युलर अर्थव्यवस्था के तहत किया गया था।
इस मौके पर कृषि सचिव शैलेश भगोली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।