नई टिहरी
प्रतापनगर क्षेत्र के लंबगांव मे एक आंगनबाडी कार्यकत्री ने उस वक्त अपनी ईमानदारी का परिचय दिया जब कार्यकत्री ने बाजार की सडक पर गिरी 13000 तेरह हजार रूपये की रकम हाेमगार्ड के सिपाही की मदद से पाई पाई वापस लाैटायी।
आपकाे बता दें कि बुधवार काे पट्टी राैणद रमाेली के ग्राम पंचायत हलेथ गांव निवासी सुरेंद्र सिह अपनी दुकान की खरीददारी करने के लिए लंबगांव आया था। दाेपहर करीब 11 बजे सुरेंद्र ने एक माेबाईल की दुकान पर रिचार्ज करवाया आैर रिचार्ज का पैसा चुकाने के बाद पैसे सुरक्षित अपनी जेब मे रख दिये परंतु पैसे जेब न जाकर पैंट की अंदर वाली जेब से बाहर सडक पर छिटक गये जिसका सुरेंद्र काे काफी देर तक पता नही चला इतने मे पट्टी आेण की देवल गांव निवासी एंव आंगनबाडी कार्यकञी हिमा देवी काे सडक पर गिरे पैसे मिल गये ताे कार्यकञी ने वह पैसे बाजार मे स्थित एक दुकानदार काे दे दिये आैर बाजार मे ड्यूटी पर तैनात प्रतापनगर प्लाटून कमांडर हाेमगार्ड के सिपाही सचिन थपलियाल काे पैसे मिलने की बात बतायी हाेमगार्ड के सिपाही ने महिला की मदद लेकर दुकानदार से पैसे वापस लिये तथा सीसीटीवी की फुटेज के माध्यम तथा आसपास के लाेगाें से जानकारी जुटायी ताे पता चला कि पैसे हलेथ गांव निवासी सुरेंद्र सिह के हैं ताे हाेमगार्ड के सिपाही ने महिला की मदद से मिले पैसे सुरेंद्र सिह काे सुरक्षित वापस किये तेरह हजार रूपये की खाेई रकम मिलने से खुश सुरेंद्र सिह ने महिला एंव हाेमगार्ड के सिपाही काे पुरूषकार स्वरूप कुछ देना चाहा लेकिन दाेनाें ने कुछ भी लेने से इनकार करते हुये सिर्फ आशीर्वाद मांगा।
उक्त समाचार से स्पष्ट है कि हमारी देवभूमि के नागरिको मे इमानदारी जिन्दा है । मै उक्त कार्यकर्ती एवम होमगार्ड के जवान को उनकी ईमानदारी के लिए नमन करते हुए माता रानी से प्रार्थना करता हू कि आप दोनो के घर मे सदा खुशहाली बनी रहे और जिस नागरिक के मेहनत के पैसे सुरक्षित वापस मिले है वह भाग्यवान है :- के पी सकलानी , सामाजिक कार्यकर्ता एवम अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड (देहरादून)