हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इंदिरा और राजीव गांधी की शहादत को एक्सीडेंट बताने वाले बयान के विरोध में कांग्रेसियों नेे प्रदर्शन कर पुुुतला फूूंका।
जिला अध्यक्ष राकेश राणा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश जोशी के बयान पर विरोध जताया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान से कांग्रेसी खासा आक्रोशित हैं। सांई चौक बौराड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। राणा ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सबको अधिकार है मगर देश के लिए अपना सब कुछ गंवाने वाले शहीदों के लिए ऐसे अनर्गल बात कहना उचित नहीं है। कहा कि जोशी ने स्व. इंदिरा व राजीव गांधी की मौत को लिए हादसा होने जैसी घटना बताया, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो जिले में सरकार के मंत्री आने पर विरोध किया जाएगा।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौड़ियाल, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, मूर्तजाबेग, सेवा दल महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल, युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव लखबीर चौहान,कांग्रेस नेता सलीम खान, छात्र नेता तनीषा रावत, एनएसयूआई के नेता हिमांशु रावत आदि मौजूद रहे।