हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा रविवार को जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत 16 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में 44.13 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल। परीक्षा में कुल 03 हजार 966 अभ्यर्थियों में से 01 हजार 750 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा को निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराए जाने हेतु जनपद में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा पूर्वाह्न 11.00 बजे परीक्षा शुरू हुई तथा 01 बजे परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 02 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 22 सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। परीक्षा में कुल 03 हजार 966 अभ्यर्थियों में से 01 हजार 750 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।