टिहरी: गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: गैस सिलिंडर के दामों में हुई वृद्धि के विरोध में आज यहाँ कांग्रेसियों, युवा कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से हनुमान चौक तक नारेबाजी करते हुए खाली सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन किया। वहीं, केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दाम 400 रुपये थे और कभी 2-4 रुपए की वृद्धि होने पर भाजपाई हंगामा काटते थे। आज 9 साल के भीतर सिलेंडर का दाम 1200 रुपए होने पर आम लोगों को चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है।

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला और प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि गैस की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। केंद्र सरकार कुछ चंद उद्योगपतियों के फायदे के लिए आम जनमानस की कमर तोड़ रहे हैं और लगातार घरेलू और व्यावसायिक गैस के दाम बढ़ा रहे हैं।

Uttarakhand

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला और पूर्व प्रदेश सचिव सैयद मुशरफ अली ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में महंगाई बेलगाम है। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है। यूपीए सरकार में मात्र ₹400 का गैस सिलेंडर मिलता था आज वही सिलेंडर 1200 रुपये में मिल रहा है।

Uttarakhand

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व प्रमुख सौबन सिंह नेगी, प्रदेश सचिव सैयद मुसरफअली, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पवार, चंबा ब्लॉक अध्यक्ष साहब सिंह सजवान, अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल ,पूर्व छात्र संघ महासचिव विजय पाल सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष रोशन नौटियाल , होशियार सिंह थलवाल, संतोष कुमार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप कुमार ,टिहरी विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल , महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत, उपाध्यक्ष लक्ष्मी रावत, राकेश भट्ट ,अंकित रावत ,शुभम सिंह, विनिवेश कुमार सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के लोग उपस्थित थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *