हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की बैठक में जनमुद्दों में संघर्ष जारी रखने की बात कही गई। कहा गया कि राज्य निर्माण के 23 साल बाद भी यहां राज करने वाली सरकारों ने जनता को हताश निराश किया है।
रविवार को यहां आयोजित बैठक में पार्टी के केंद्रीय महामंत्री अब्बल सिंह भंडारी ने उत्तराखण्ड में काग्रेस भाजपा के साथ यहां बनी सरकारों में हिस्सेदारी करने वाले दलो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई, बेरोजगारी व राज्य की दुर्दशा के लिए पिछले 23 सालों में राज करने वाली पार्टियां जिम्मेदार हैं। पहाड़ में दिन प्रतिदिन पलायन की समस्या सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। कहा कि उपपा पहाड़ की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगी। बैठक में दिनेश रतूड़ी को जिला संयोजक मनोनित किया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी उदय सिह रावत, सोबन सिंह नेगी, गणेश प्रसाद बधानी, प्रताप नेगी आदि मौजूद रहे।