नई टिहरी
जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने आज देर सांय जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी से सड़क मार्गों की अद्यतन स्थिति, डायवर्जन प्लान आदि की जानकारी ली तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही आउटगोइंग सर्विस के लिए अलग से लीज लाइन लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वयं दूरभाष के माध्यम से ईठारना-कुखई ग्रामीण् मोटर मार्ग तथा घुत्तू-गंगी ग्रामीण मोटर मार्ग के संबंध में संबधित अधिकारी से जानकारी ली।
अधि.अभि. पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर ने अवगत कराया कि 14 जुलाई, 2022 को ईठारना- कुखई ग्रामीण् मोटर मार्ग कि.मी. 06,07 में तथा घुत्तू-गंगी ग्रामीण मोटर मार्ग कि.मी. 03,05,06,09 में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था, जिसको खोलने की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सड़क मार्ग के बंद होने पर संबंधित विभाग तत्काल खोलने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एडीएम टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा, एसडीएम घनसाली के. एन. गोस्वामी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल