हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एक्शन में आ गए हैं। शनिवार को जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जिला चिकित्सालय के पीपी मोड से हटने के बाद मैनपॉवर की कमी एवं चिकित्सालय में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने हेतु निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीज एवं तीमारदारों से बातचीत कर मरीजों का हाल-चाल, खाने में दिया जा रहा भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं, मैनपॉवर, सफाई कार्मिक एवं सीएचसी, पीएचसी के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय जनपद का केन्द्र बिन्दु है, जिसमें मरीजों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं देने, जुलाई-अगस्त तक मैनपॉवर बढ़ाने, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहत्तर करने, भवन में सिलन की समस्या और पार्किंग का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने, ब्लड बैंक की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्वास्थ्य कर्मिकों के आई कार्ड बनाने, डायट चार्ट बनाने, टीवी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्रसारित करने एवं रेट लिस्ट डिस्पले करने, मेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, टीकाकरण कक्ष, अस्थि रोग कक्ष, प्लास्टर कक्ष, मेडिसन ओपीडी, परामर्श कक्ष, नेत्र विशेषज्ञ कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, भर्ती रोगी वार्ड, पोस्ट मार्टम वार्ड, महिला वार्ड/प्रसूति कक्ष, नवजात शिशु कक्ष, जनरल वार्ड, सेमिनार हॉल, शौचालय आदि अन्य कक्षों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य उपकरणों को चैक किया गया। साथ ही फायर सुरक्षा व्यवस्था, बायो मेडिकल गैस, लैब सेम्पिलिंग, टेली मेडिसन सेवा, मेंटल हेल्थ कांउसलर, एम्बुलेंस, एसीएमओ आदि अन्य जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में दो दिन (सोमवार और मंगलवार) के लिए रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था की गई है, लॉन्ड्री व्यवस्था हेतु टेण्डर कर लिया गया है, चिकित्सालय में दवाई पर्याप्त मात्रा में है, एक-दो माह में मैनपॉवर की व्यवस्था कर ली जायेगी। उनके द्वारा पीआरडी के माध्यम से सिक्यूरिटी गार्ड की भी मांग की गई। इस मौके पर सीएमएस डॉ. अमित राय सहित अन्य संबंधित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।