हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी। टिहरी जिले की स्वास्थ्य विभाग की सेहत 6 करोड़ से सुधरेगी। 15 वें वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए भारत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से 6 करोड़ 18 लाख के प्रस्ताव मांगे हैं।
प्रस्ताव को तैयार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने सीएमओ प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है।
सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि जनपद स्तर से कुल 6 करोड़ 18 हजार के प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किये जाने है। जिसमे विकासखण्ड भिलंगना के एक 1भवन रहित उप स्वास्थ्य केंद्र/पीएचसीएस/ सीएचसी को शामिल किया गया, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट्स की स्थापना, 24 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में विकासखण्ड चम्बा के चामणी व खांडखाड़ी, प्रतापनगर के मुखेम, हलेथ व महर गांव, भिलंगना के चांजी, धोपडधार, दोणी पाख, केपर्स व टोली, देवप्रयाग के लालूडी खाल व मालदा, थौलधार के बंगियाल, कफलपानी व खटखेत, जाखणीधार के ढुंग, मंदार व नेलड़ा, कीर्तिनगर के बडियार, फकोट के नीर/नैर व विकासखण्ड थत्यूड़ के कोठी पंथवाड़ी, अलमस, द्वारगढ़ व काटल में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल हेतु नैदानिक बुनियादी ढांचे के लिए सहायता, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के तहत पीएचसी पिल्खी, नैनबाग व नंदगांव को नैदानिक बुनियादी ढांचे के लिए सहायता, वहीं ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्रों और पीएचसीएस को एचडब्ल्यूसी में बदलना शामिल है जिसमे विकासखण्ड कीर्तिनगर के बेंजवाड़ी व दुल्गशीर, हिंडोलाखाल के हिंसरियाखाल, प्रतापनगर के पनियाला व छेरपधार , जाखणीधार के सेमण्डीधार को शामिल किया गया है। इसके अलावा शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के रूप में यूपीएचसी शीशमझाड़ी व सब सेंटर मुनिकीरेती को भी प्रस्तावों में शामिल किया है।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी सीमा कृषाली, कृष्णकांत कोठियाल नगर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद देवप्रयाग, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चंबा सुमना रमोला, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, अध्यक्ष नगर पंचायत चमियाला ममता पंवार आदि उपस्थित रही।