टिहरी: डीएम मयूर दीक्षित ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, बीईओ को दिए यह निर्देश

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समग्र शिक्षा, मिड डे मील (पीएम पोषण) योजना एवं परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा की गई।

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम अपेक्षानुरूप न होने पर कहा कि स्कूलों में केवल पाठ्यक्रम को पूरा करने पर ही ध्यान न देकर शिक्षा की गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणाम को भी फोक्स किया जाये। सभी बीईओ को निर्देश दिये गये कि गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्रधानाचार्य का वाट्सएप गु्रप बनाकर प्रतिदिन उपस्थिति आदि को लेकर निगरानी करें, अच्छे अध्यापकों का सेशन वाइज इन स्कूलों में विजिट करवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को किताबें, स्कूल यूनीफार्म, बैग, शूज आदि दिया जा रहा है, को लेकर चैकिंग करते रहें। परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु पिछले पांच साल के बोर्ड पेपर तथा हर माह सैंपल पेपर बनाकर बच्चों को उपलब्ध करायें, मासिक एवं त्रैमासिक क्लास टेस्ट नियमित लेते रहें। अभिभावकों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए प्रधानाचार्य गांव में जाकर खुली बैठक करें, बैठक हेतु तिथि तय कर अवगत करायें, ताकि जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से भी लोगों जागरूक किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास का उपयोग बच्चे सैंपल पेपर हल करने, रिवीजन करने या अध्यापक की अनुपस्थिति में ही करें, बच्चे ज्यादा से ज्यादा अध्यापक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करें। पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) एवं स्कूल मेनेजमेंट कमेटी (एसएमसी), स्कूलों में अध्यापकों की व्यवस्था, लाइब्रेरी हेतु पुस्तकें क्रय करना आदि सभी को कवर करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीईओ स्कूल भवन ध्वस्तीरकण/नवीनीकरण की सूची सीईओ को उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही गत दोनों वर्षों के बोर्ड परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से नीचे रहा है, उनमें अधिक मेहनत कर परिणाम प्रतिशत को बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

Uttarakhand

इससे पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने पीपीटी के माध्यम से समग्र शिक्षा के अन्तर्गत छात्र संख्या, शैक्षिक सूचकांक, वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित बजट, बोर्ड परीक्षा परिणाम, मिड डे मील, स्वीकृत गतिविधियां, स्कूल ग्रांट आदि के बारे में जानकारी दी गई। सभी उपस्थित बीईओ एवं प्रधानाचार्यो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों का परीक्षा परिणाम एवं समस्याओं से अवगत कराया गया तथा अपने अनुभव साझा किये गये।

Uttarakhand

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) वी.के. ढौंडियाल, प्राचार्य डायट टिहरी आर.पी. डंडरियाल सहित बीईओ एवं विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *