टिहरी: घनसाली में गुलदार ने बच्चे को बनाया निवाला, गांव में दहशत

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: पहाड़ में मानव-वन्य जीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला टिहरी जिले से सामने आया है। यहां बालगंगा तहसील के ग्राम पंचायत मयकोट में गत शाम को 12 वर्षीय किशोर को गुलदार उठा ले गया। ग्राम पंचायत मयकोट के रणवीर चंद्र का 12 वर्षीय बेटा अरनव रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने मयकोट गांव में गया था। इस घटना के बाद बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

Uttarakhand
Uttarakhand

ग्राम पंचायत मयकोट के अल्दी तोक में निवासरत रणवीर चंद्र का 12 वर्षीय बेटा अरनव रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने मयकोट गांव में गया था। शाम 5 बजे के लगभग वह मयकोट गांव से वापस अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। अरनव जब शाम 6 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी ढूंढ शुरू की। रास्ते में खून के धब्बे मिलने पर ग्रामीणों ने जंगल में उसकी तलाश की। सूचना पर वन विभाग व राजस्व विभाग के संयुक्त सर्च आप्रेशन के बाद मृतक बालक का शव घर से एक किमी दूर जंगल में रात्रि 2.30 बजे को झाड़ियों से किया है। टिहरी डीएफओ वीके सिंह ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्र में कैमरे लगा दिए गए हैं। साथ ही गश्त बढ़ा दी गई है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *