हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: प्रताप नगर क्षेत्र के भरपुरिया गांव में आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। सूचना पर वन विभाग, राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित किए जाने की मांग उठाई है।
यह घटना प्रताप नगर के भरपुरिया गांव में रात आठ बजे हुई। यहां के निवासी सूरज सिंह पंवार का करीब तीन वर्षीय बेटा आरव आंगन में खेल रहा था। अचानक घात लगाए हुआ गुलदार आरव को आंगन से उठाकर करीब 100 मीटर दूर ले गया। परिजनों एवं ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर गुलदार ने बच्चे को छोड़ दिया। जिस पर आनन फानन में ग्रामीण और परिजनों द्वारा बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव लाया गया जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर वन क्षेत्राधिकार एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
भरपूरिया गाँव (प्रताप नगर) के निवासी सूरज सिंह पवार के पुत्र को बाघ के द्वारा मार दिए जाने की घटना से वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड शोक संवेदना व्यक्त करती है और वन विभाग तथा जिला प्रशासन से मांग करती है कि मृतक आरव की क्षतिपूर्ति के एवज मे मुआवजा आरब के माता-पिता को तुरंत दिया जावे एव बाघ को नर- भक्षि घोषित कर आवश्यक कार्रवाई की जावे 🙏🏻 केपी सकलानी सामाजिक कार्य कर्ता एवम अध्यक्ष scwo-UK