टिहरी: चंबा में गरजी जेसीबी, कई अतिक्रमण किए ध्वस्त, मचा हड़कंप

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा। टिहरी जिले के चंबा में अतिक्रमण पर जेसीबी जमकर गरजी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। लोक निर्माण विभाग की ओर से चंबा-कोटी कालोनी सड़क मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है। सड़क चौड़ीकरण में आड़े आ रहे लगभग 15 स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी ने ध्वस्त कर डाला। जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखते हुए कई लोगों ने खुद ही अतिक्रमण कर बनाए रैंप को हटाना शुरू कर दिया। बड़े अतिक्रमण को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। अधिकारियों का कहना है यदि तय समय सीमा के अंतर्गत अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जेसीबी अतिक्रमण को ध्वस्त कर देगी।

बता दें कि चंबा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर अभी तक डामरीकण 5.5 मीटर चौड़ाई पर था। चंबा कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग टिहरी जिले की लाइफ लाइन होने के साथ-साथ चार धाम यात्रा का भी मुख्य मार्ग है। इस सड़क पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के तहत सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से अब सात मीटर किए जाने की स्वीकृति मिली थी। चौड़ीकरण के लिए लोनिवि ने योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग पर कई स्थानों पर कम जगह मिलने पर पहाड़ की भी कटिंग करनी पड़ी थी। अब इन दिनों सड़क पर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। लेकिन चंबा नगर के आसपास के क्षेत्र में कई स्थानों में सड़क के किनारे भवनों के आगे रैंप डाले गए हैं। लोनिवि ने पूर्व में सर्वे कर ऐसे स्थानों का सर्वे कर भवन स्वामियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमाया था। लेकिन अभी तक अतिक्रमण न हटाए जाने से सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा । जिस पर लोनिवि ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करते हुए 15 स्थानों पर जेसीबी से अतिक्रमण कर बनाए गए रैंप ध्वस्त किए।

लोनिवि के एई अमित रूसिया ने बताया कि चंबा कोटी कॉलोनी मार्ग पर सात मीटर पर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। पूर्व में सड़क पर रैंप डालकर किए गए अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया गया था। लेकिन कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो विभागीय कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अन्य बड़े अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। उसके बाद भी विभाग खुद अतिक्रमण हटाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *