बहता हुआ सोना है टिहरी झील, बेरोजगारी दूर करने में बनेगी ‘मददगार’ : किशोर

नई टिहरी

Uttarakhand

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी बांध की विशालकाय झील से रोजगार के नए अवसर तलाश किए जाएंगेे, जिससे बेरोजगार हाथों को रोजगार मिल सके। कहा कि टिहरी में मेडिकल कालेज और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाना प्राथमिकता में होगा।

शनिवार को देवरी गांव में नवनिर्मित भवानी माता के मंदिर में विधायक किशोर उपाध्याय ने देवी के दर्शन-पूजन के बाद भंडारा-प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद किशोर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि टिहरी की उपेक्षा के लिए हम सभी दोषी हैं। उपेक्षा के दंश को निकालना है। टिहरी में शिक्षा, स्वास्थ्य का हब बनाया जाएगा। कहा कि टिहरी को दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ विधानसभा बनाने का प्रयास किया जाएगा।

किशोर ने कहा कि पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन को रोकने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। टिहरी बांध की 42 वर्ग किलोमीटर झील से रोजगार के नए अवसर तलाश करने के लिए कार्य किए जाएंगे। कहा कि वनाधिकार का विषय केवल हमारा ही नहीं है। इसे जलवायु परिवर्तन के दृष्टिकोण से भी देखने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि इसे देखते हुए राज्य व केंद्रीय नेतृत्व आशीर्वाद देगा।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, जगदंबा रतूड़ी, सतबीर पुंडीर, सुधीर बहुगुणा, सुशील कुमार बहुगुणा, राजेश्वर बडोनी, राजेंद्र डोभाल, सचिन रावत, अक्षत बिजल्वाण आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *