शनिवार को नगर निकाय चुनाव मतगणना होना है। इसे लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है।
नई टिहरी : नगर निकाय चुनाव मतगणना के दृष्टिगत पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। कल शनिवार को नई टिहरी में नगर निकाय चुनाव मतगणना के दृष्टिगत निम्न प्रकार से यातायात रुटो पर डायवर्ट होगा, जो सुबह 07 बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगा।
1. चम्बा की तरफ से आने वाले हल्के वाहन जो नई टिहरी बौराडी व झील की तरफ जायेगे उनको हनुमान चौक से डायवर्ट किया जायेगा जो पोस्ट ऑफिस तिराहे से ओपन मार्केट से साई चौक पर जायेगे।
2. कोटी, घनसाली व बी०पुरम की और से आने वाले समस्त छोटे चौपहिया वाहनो को साई चौक से अस्पताल रोड से हनुमान चौक भेजा जायेगा।
3. चम्बा से बौराडी और बौराडी से चम्बा की ओर आने-जाने वाले बडे वाहन बस आदि को सांई चौक से हनुमान चौक व हनुमान चौक से सांई चौक की ओर सुविधानुसार भेजा जायेगा