हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: टिहरी पुलिस ने एक वाहन से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में 01 दिसम्बर को कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को जाख तिराहा टिहरी गढ़वाल से समय 21:30 बजे रात्रि ऑल्टो कार संख्या UK07AG 8946 में 10 पेटी अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। अभियुक्त राकेश पंवार निवासी डांग मल्ला, कोतवाली नई टिहरी उम्र- 40 वर्ष के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
बरामदगी
1- 288 पव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट
2- 48 अद्धे अंग्रेजी शराब सोलमेट
3- 24 अद्धे अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू
4- 10 बोतल अंग्रेजी शराब सोलमेट
बरामद हुई हैं।
जो कि कुल 118 बोतल है।
जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0सं0- 45 /2023 धारा 60(1)/72 आबकारी अधि0 बनाम राकेश पंवार पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 ओमकान्त भूषण CIU 2- उ0नि0 सुनील पन्त कोतवाली नई टिहरी
3- मु0आ0 विकास सैनी CIU
4- मु0आ0 30 सन्दीप कुमार कोतवाली नई टिहरी
5- आरक्षी मुकेश सैनी कोतवाली नई टिहरी
6- आरक्षी रविन्द्र नेगी CIU
7- आरक्षी आशीष नेगी CIU