टिहरी : पुलिस ने 70 पेटी बीयर के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ़्तार

नई टिहरी।

Uttarakhand

जिला मुख्यालय से सटे ढूंगीधार में पुलिस ने 70 पेटी बीयर बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद को नशा मुक्त रखने, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा ढूंगीधार चेकपोस्ट से वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 70 पेटी बीयर (DESERT KING) को अवैध रूप से मैक्स पिकअप मे परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000/ रुपए है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो वाहन मैक्स पिकअप से बीयर को बौराड़ी से कुट्ठा गांव की ओर ले जा रहा था, जहां इस शराब को गांव के पास उतारना था

नाम पता अभियुक्त-

जयेन्द्र मखलोगा R/O ग्राम चामनी थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 37 वर्ष

पुलिस टीम कोतवाली नई टिहरी-

Uttarakhand

1-उ0नि0 नंदकिशोर ग्वाडी

2- का0 जितेंद्र नेगी

3- का0 सतीश कुमार

Uttarakhand

4- हो0गा0 प्रेमदत्त

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *