मदद : महामारी की त्रासदी में पुलिस बनी देवदूत, इधर मंज्यूड़ गांव में पहुंचाई आक्सीजन, उधर हिंडोलाखाल में दो असहाय महिलाओं को दी राशन

Uttarakhand

नई टिहरी

कोरोना काल की दूसरी लहर के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए टिहरी पुलिस ने चंबा और हिंडोलाखाल में मिशन हौसला शुरू कर दिया है। पहले दिन चंबा पुलिस की टीम ने मंज्यूड़ गांव में एक मरीज तक आक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाया तो दूसरी ओर हिंडोलाखाल पुलिस ने दो असहाय महिलाओं को रशद सामग्री पहुंचाकर मदद की। पुलिस की इस सेवा भाव का लोगों ने स्वागत किया है।

Uttarakhand

कोरोना के मुश्किल दौर में एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने लोगों की मदद के लिए मिशन हौसला की शुरूआत की है। इसमें कोरोना काल में पुलिस जरूरतमंदों को राशन, दवाई, आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने में मदद करेगा। बुधवार को मंज्यूड़ गांव की प्रधान कुसुम नेगी के ससुर का आक्सीजन लेवल कम हो गया। जिस पर उन्होंने हैलो टिहरी पर काॅल किया। जिस पर तत्काल चंबा पुलिस के थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने अपनी टीम के साथ आक्सीजन का सिलेंडर गांव तक पहुंचाया। जिस पर प्रधान ने एसएसपी और थानाध्यक्ष का आभार जताया है।

Uttarakhand

वहीं थाना हिंडोलाखाल में पहले दिन थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर असहाय लोगों की मदद शुरू कर दी गई है। एसओ ने बताया कि बुधवार को चंद्रबदनी पट्टी के बागी गांव की मंगला देवी और नोसा गांव की गायत्री देवी को रशद सामग्री, मास्क और सेनिटाइजर दिया। जिसके बाद दोनों महिलाओं के चेहरे में खुशी की झलक देखने को मिली। उन्होंने पुलिस की टीम को अपनी दुआएं दी।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *