हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण खारास्रोत मुनिकीरेती में एक घर में पानी घुस गया और कुछ लोग कमरे में फंस गए। ऐसे में सूचना पर पहुंची मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) फंसे हुए लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आई है।
गत बुधवार की रात लगभग 22:40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि भारी बारिश के कारण खारास्रोत मुनिकीरेती में एक घर में पानी घुस गया है और कुछ लोग कमरे में फंसे हुए है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत व हमराह पुलिस बल के आवश्यक उपकरणो के घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एसडीआरएफ ढालवाला को मौके पर पहुंचने हेतु सूचित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती हमराह पुलिस बल व एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचे। खारास्रोत वार्ड नंबर 1 में हेमंत कुमार पुत्र स्व0 पुन्नीलाल के मकान में उसकी माता कमलेश देवी, सास लीला देवी, पत्नी मीनाक्षी, बहन काजल और पूजा कमरे के अन्दर मिट्टी व पानी में फंसे हुये थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा स्थानीय व्यक्तियों की मदद से कडी मशक्कत के बाद खिडकी तोड़कर सकुशल बाहर निकला गया। उक्त मकान में तीन परिवार और रह रहे थे, सभी को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया।