टिहरी: फाइनेंशियल कंपनियों की कुंडली खंगालने लगी पुलिस

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: लोगों से निवेश कर रही फाइनेंशियल कंपनियों की कुंडली पुलिस ने खगालनी शुरू कर दी है। गुरुवार को टिहरी जनपद में संचालित चिटफंड एवं फाईनेंशियल कंपनियों के संचालकों के साथ बैठक हुई। जिसमें कंपनियों के रजिस्ट्रेशन एवं अन्य दस्तावेजों के परीक्षण के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

टिहरी जनपद में 41 फाईनेंन्स कम्पनियां संचालित हो रही हैं। जिनमें से 02 कम्पनियों (जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज कारपोरेटिव सोसाइटी लिमिटेड व दिब्यांश ग्रुप ऑफ कम्पनी) में अनियमितता पाये जाने पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा चुकी है। लोगों के साथ कोई धोखाधड़ी न हो, इसको लेकर पुलिस सतर्क है।  गुरुवार को जनपद टिहरी गढ़वाल में संचालित विभिन्न चिटफंड एवं फाईनेंस कम्पनियों के संचालकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तलब कर मीटिंग ली गयी जिसमें कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी साथ ही समस्थ कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज प्राप्त किये गये जिनके परीक्षण हेतु विशेष टीम का गठन किया गया ।

Uttarakhand

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कम्पनी के संचालकों को BUDS Act, 2019 उत्तराखण्ड Act, (Banning Of Unregulated Deposit Schemes Act,2019) तथा UPID Act 2005 (उत्तराखण्ड निक्षेपक (जमाकर्ता) हित संरक्षण अधिनियम 2005) के सम्बन्ध में भी विस्तरित जानकारी दी गयी । एसएसपी द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों के संचालकों को नियमों के मुताबिक कम्पनियां संचालित करने की कढ़ी हिदायत दी गयी तथा चेतावनी भी दी गयी कि यदि कोई भी कम्पनी नियमों के अनुरुप संचालित नहीं होती है तो सम्बन्धित कम्पनियों के संचालकों व कर्मचारियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी द्वारा समस्थ थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाली इस प्रकार की फाईनेंस कम्पनियों के दस्तावेजों की जांच व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।

Uttarakhand

इस अवसर पर अस्मिता ममगांई क्षेत्राधिकारी टिहरी एवं पंकज देवरानी वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उपनिरीक्षक बलदेव सिंह मौजूद रहे ।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *