टिहरी पुलिस ने धोखाधड़ी व चोरी की घटना का 6 घंटे में किया खुलासा, 6 अभियुक्त गिरफ्तार

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: थाना क्षेत्र घनसाली में एक ज्वैलर्स की दुुुकान से धोखाधड़ी व चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास ठगी व चोरी का माल बरामद किया गया है।अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि सौरभ पंवार पुत्र स्व0 यशवन्त सिंह पंवार निवासी ग्राम चवासेरा कस्वा व थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल ने गत 09 जून को थाना घनसाली पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी दुकान पंवार औरनामेन्ट हाऊस कस्वा घनसाली से अज्ञात 01 पुरुष व 05 महिलाओं के द्वारा सोने के जेवरात कीमती करीबन 1,50,000/-रुपये खरीदकर पैंसों के बदले धोखाधडी से छल कर नकली चांदी(गिलेट) के जेवरात दिये गये एंव सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये है । प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना घनसाली पर तुरन्त मु0अ0सं0 25/2023 धारा 420,379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया किया गया । मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पर अभियोग के अनावरण हेतु एक टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा सीसीटीवी चैक कर मुखबिर मामूर किए गए । थानाध्यक्ष घनसाली के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल माल मुल्जिमान की बरामदगी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए 06 घण्टे के अन्दर 06 अभियुक्तगण को टिहरी डायजर तिराहे से करीबन 300 मीटर आगे चम्बा रोड पर स्थित नई टिहरी व्यू प्वाईंट से शत प्रतिशत ठगी व चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण शातिर अपराधी है जो गिरोह बनाकर दुरस्थ क्षेत्रों में ठगी चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है, अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।अभियुक्तगणों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों का विवरणः
1. सागर पुत्र स्व. चम्पू राम निवासी H.N-175 गली नं0 14 मोहल्ला कमालपुर थाना मार्डन टाउन जनपद होशियारपुर, पंजाब उम्र – 36 वर्ष
2. किरन रानी पत्नी प्रेम कुमार निवासी म0न0 540 कमला नेहरू कालोनी निकट काली मन्दिर थाना कैण्ट जनपद भटिण्ड़ा, पंजाब उम्र – 39 वर्ष
3. शान्ति पत्नी स्व. केशव निवासी H.N -49 वार्ड नं0 23 थाना किला मौहल्ला जिला लुधियाना, पंजाब उम्र – 68 वर्ष
4. कमला पत्नी स्व. रमेश निवासी गली नं0 02 न्यू दीप बिहार कालोनी थाना बस्ती चौक जनपद लुधियाना, पंजाब उम्र – 50 वर्ष
5. आशा पत्नी चमन लाल निवासी H.N 576 कमला नेहरू कालोनी थाना कैण्ट जनपद भटिण्डा, पंजाब उम्र – 58 वर्ष
6. गीता पत्नी राजेश निवासी H.N.-539/18 ए गली नम्बर 04 जसवन्त नगर थाना बस्ती चौक लुधियाना, पंजाब उम्र 45 वर्ष

बरामद सम्पत्ति का विवरण
1.पीले धातू के मंगलसूत्र – 05 अदद
2.पीले धातू की अंगूठी – 04 अदद
3.पीले धातू बाली – 02 जोडी
4.पीले धातू की टॉपस – 03 जोडी
5.पीले धातू नोज पीन – 01 अदद
6.साफेद धालू की पैजेब – 01 जोडी
7. सफेद धातु (गिलट) की ज्वैलरी – 09.130 किग्रा0
मूल्य लगभग 02 लाख रुुपये

पुलिस टीम का विवरणः-

थानाध्यक्ष राजेश विष्ट, उ0नि0 कमल कुमार,म0उ0नि0 वरसा रमोला, हे0कानि0 81राजीव चौधरी, हे0कानि0 129 विनोद कुमार,कानि0 136 अमित राठौर, महिला कानि0 174 इन्दूरानी – थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल। कानि0 315 अशोक ,हो0गा0 1072 संजय सिंह – कोतवाली नई टिहरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *