टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: सत्यापन ना कराने वाले 35 मकान मालिकों का किया चालान; साढ़े तीन लाख जुर्माना

नई टिहरी

Uttarakhand

थाना मुनिकीरेती पुलिस ने रविवार को शीशम झाड़ी क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 35 मकान मालिक ऐसे मिले जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। इन सभी का चालान करते हुए 3.5 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर की ओर से जनपद में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत रविवार सुबह थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा शीशमझाड़ी क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने को लेकर 35 मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपये के हिसाब से ₹ 3,50,000/- का चालान किया गया ।

Uttarakhand
Uttarakhand

उल्लेखनीय है कि टिहरी पुलिस द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर आम जनमानस को किरायेदारों के सत्यापन हेतु अवगत कराया गया है। जनपद टिहरी पुलिस द्वारा भविष्य में भी जनपद क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *