टिहरी: जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारी स्थल को भव्य बनाने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को नई टिहरी में राज्य आन्दोलनकारी शहीद स्मारक निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट ने कहा कि नई टिहरी में सुमन पार्क के समीप शहीद स्मारक स्थल से कारगिल शहीदों का स्थल जनपद मुख्यालय बौराड़ी स्थित नवनिर्मित युद्ध स्मारक में हो गया है। उन्होंने सुमन पार्क के समीप शहीद स्मारक स्थल के बोर्ड को शहीद राज्य आंदोलनकारी स्थल के रूप में परिवर्तित करने तथा उसका सौन्दर्यीकरण किये जाने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने आरडब्लूडी के अधिकारियों को राज्य आंदोलनकारी स्थल के सौन्दर्यीकरण में स्थानीय पत्थरों का उपयोग करने एवं भव्य बनाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा इस दिशा में व्यवहारिक रूप से सोचकर अच्छा कार्य किये जाने का आश्वासन संगठन के अधिकारियों को दिया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

बैठक में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव किशन सिंह, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता आरडब्लूडी तेजपाल सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *