टिहरी: छात्र नेताओं ने फूंका विवि प्रशासन का पुतला, की यह मांग

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के बजाय छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। आक्रोशित छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन की पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। मांग पर कार्यवाही न होने पर परिसर में आंदोलन करने की चेतावनी दी।

हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के मुख्य गेट पर छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंककर विरोध जताया। इसके बाद छात्र नेताओं ने प्रभारी परिसर निदेशक प्रो. मनमोहन सिंह नेगी के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। छात्र नेताओं ने कहा कि सीयूईटी के कारण यूजी और पीजी में युवाओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थितियां को देखते हुए पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाना चाहिए। माँग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Uttarakhand
Uttarakhand

ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी जिला संयोजक टिहरी गौतम मखलोगा, छात्रसंघ सचिव नीतीश कोठारी, परिसर इकाई अध्यक्ष अंशुल भंडारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवाण, प्रदीप सजवाण, सचिन सजवाण, सोनल रावत, नम्रता मखलोगा, आशीष राणा, अनुराग मखलोगा, नितिन सजवान, वैभव उनियाल, आदित्य रतूड़ी अंकित सिंह, अजय उनियाल, आदर्श भंडारी, राघवेंद्र शुक्ला, सक्षम उनियाल, सूरज मखलोगा, अंकित सैलानी, आयुष नेगी, अमन सुयाल आदि छात्र नेता मौजूद थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *