टिहरी: उत्तराखंड पहुंचा शहीद प्रवीन सिंह का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ गांव में होगा अंतिम संस्कार

जौलीग्रांट।

Uttarakhand

जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए बम धमाके में शहीद हुए घनसाली तहसील के पुंडोली गांव निवासी प्रवीन सिंह का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँच गया है। यहां उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है। यहाँ से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव में ले जाया जाएगा। शहीद जवान का अंतिम संस्कार शनिवार को गाँव में पैतृक घाट में किया जाएगा।

टिहरी जनपद के घनसाली तहसील के पुंडोली गाँव निवासी प्रवीन सिंह 2011 में सेना के 15 वीं बटालियन में में भर्ती होकर देश सेवा में लगे थे। प्रवीन के पिता प्रताप सिंह गुसाईं भी सेना में रहे हैं। प्रवीन ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर फौज में भर्ती होकर देश सेवा की ठानी थी। प्रवीन के बड़े भाई प्रदीप जर्मनी में नौकरी करते हैं। प्रवीन की पत्नी अमिता गुसाईं और छह वर्ष का बेटा वंश गुसाईं देहरादून में रहते हैं और खबर सुनते ही गाँव पहुँच गए हैं।

प्रवीन की मां और पिता दोनों गांव में ही रहते हैं। प्रवीन के घर में सुबह से परिजनों और अन्य ग्रामीणों के जमावड़ा लगा हुआ है। पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में आइईडी के जरिये किए गए बम विस्फोट में प्रवीन सिंह गंभीर तौर पर घायल हो गए। जिस पर उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए कश्मीर के उधमपुर सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं उत्‍तराखंड के जवान के बलिदान पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने संवेदना व्‍यक्‍त की हैं। उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में राष्ट्ररक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पुंडोली गांव के निवासी वीर जवान प्रवीन सिंह के बलिदानी होने पर उन्‍हें शत-शत नमन किया। कहा कि आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

One thought on “टिहरी: उत्तराखंड पहुंचा शहीद प्रवीन सिंह का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ गांव में होगा अंतिम संस्कार

  1. के पी सकलानी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था (यूके) says:

    शहीद प्रवीन सिंह गुसाई की भारत देश सेवा हमेशा याद रखी जायेगी । शहीद प्रवीन को सहृदय विनम्र श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित और पर ब्रह्म परमेश्वर से प्रार्थना है कि शहीद की आत्मा को शान्ति तथा शोकाकुल परिवार को इस असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे :- प्रार्थि – केपी सकलानी अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड (देहरादून)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *