टिहरी: जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवान प्रवीण सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गाँव, ‘भारत माता की जय’ के जयकारों से गूंजा पुंडोली

नई टिहरी।

Uttarakhand

जम्मू कश्मीर में हुए आइईडी ब्लास्ट में शहीद टिहरी जिले के लाल प्रवीण सिंह गुसाईं (33 वर्ष) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया। शनिवार को तिरंगे में लपेटे ताबूत में उनका शरीर जैसे ही पुंडोली गांव में पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया। इस दौरान भारत माता की जय और प्रवीण सिंह अमर रहे के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

शनिवार को शहीद प्रवीण सिंह का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही महिलाओं एवं बच्चों के बीच कोहराम मच गया। महिलाओं की रोने की आवाज से पूरा वातावरण गमगीन हो गया। परिजनों के करुण विलाप से माहौल गमगीन हो गया। दहाड़ मार मार कर रोते हुए माँ और पत्नी का बुरा हाल हो रहा था।

Uttarakhand

शहीद को गार्ड आफ आनर दिया गया। लोगों के दर्शनार्थ शहीद का शव रखा गया है। अंतिम दर्शन के बाद गांव के श्मशान घाट पर शहीद को पंचतत्व में विलीन कर दिया जाएगा।

Uttarakhand

बताते चलें कि बलिदानी प्रवीण सिंह का पार्थिव शरीर जम्मू से वायु सेना के विशेष विमान से शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट पर बलिदानी प्रवीण सिंह को सेना के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *