हिमशिखर खबर ब्यूरो
ऋषिकेश। बीती रात को मुनीकी रेती थाना पुलिस ने ढालवाला एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि तपोवन लेमन ट्री होटल के पास एक कार 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची । घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि तीनो व्यक्ति लेमन ट्री होटल के स्टाफ हैं जो की इस होटल से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई ।
इस दुर्घटना में मनीष बोहरा पुत्र श्री मदन बोहरा उम्र 24 पिथौरागढ़ , होटल में एच आर के पद पर है, सुमन चौहान पुत्र श्री अब्बल सिंह उम्र 33, किरानु उत्तरकाशी , एस बी एन के पद पर हैं,-राजेश पुत्र श्री लक्ष्मी चंद जखमोला उम्र 29 , शिवाजी नगर ऋषिकेश घायल हो गए हैं।