टिहरी कोषागार 2 करोड़ गबन मामला: दूसरे आरोपी यशपाल नेगी की कार पुलिस ने की बरामद

नई टिहरी।

Uttarakhand

टिहरी के चर्चित ट्रेजरी गबन मामले के लापता दूसरे आरोपी यशपाल सिंह नेगी का वाहन भी पुलिस ने ढालवाला से बरामद कर लिया है। सहायक कोषाधिकारी ने नई टिहरी कोतवाली में लापता चल रहे दो कर्मचारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों लेखाकार पर दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रूपए के गबन की तहरीर दी गई थी। वहीं, पुलिस लापता कर्मचारियों की खोज में जुटी हुई है।

बताते चलें कि टिहरी जिला कोषागार में जांच आने पर पेंशन प्रकरण देख रहे कैशियर जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी 25 दिसंबर को अचानक गायब हो गए। उनका पता नहीं चलने पर परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करायी। इसके बाद सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दोंनो कर्मचारियों पर दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपए का गबन का आरोप लगाते हुए 29 दिसंबर की रात पुलिस को तहरीर दी। जिस पर आरोपियों पर 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने इनको पकड़ने के लिए एसआईटी टीमें गठित की, जिनमें एसओजी, आईटी सेल और थाना की टीम काम कर रही हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोषागार के दोनों कर्मचारियों के वाहन मिल चुके हैं। बताया कि कुछ दिन पूर्व जयप्रकाश शाह की कार ऋषिकेश एम्स के बाहर मिली थी। और अब यशपाल सिंह नेगी का वाहन ढालवाला से बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की एसआइटी जांच चल रही है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *