टिहरी से बड़ी खबर : जिला कोषागार में 2 करोड़ से अधिक का गबन, लापता आरोपी दो कैशियर पर मुकदमा दर्ज

नई टिहरी।

Uttarakhand

टिहरी जिला कोषागार में तैनात लापता चल रहे दो कर्मचारियों के खिलाफ सहायक कोषाधिकारी ने नई टिहरी कोतवाली में सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। जिस पर पुुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिला कोषागार में बतौर कैशियर कार्यरत जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी 25 दिसंबर से गायब चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि 27 दिसंबर को परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। लेकिन, अब इस मामले में कोषागार की तरफ से दोनों लापता कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।  देर रात सहायक कोषाधिकारी ने दोनों कैशियर पर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में दोनों कैशियर पर 2 करोड़ 21 लाख 23150 रुपये के गबन का आरोप है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोतवाली नई टिहरी में सहायक कोषाधिकारी नई टिहरी की तहरीर पर धारा 409 आईपीसी के तहत कैशियर जय प्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों पर दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का आरोप है। मामले की जांच की जा रही है।

बुधवार को ऋषिकेश में मिली थी एक कार

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार बताया कि ट्रेजरी में तैनात दो अधिकारियों के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की, जिसमें बुधवार को जय प्रकाश शाह की गाड़ी ऋषिकेश एम्स के गेट नंबर एक पर पाई गई। जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 100 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण फाइलें बरामद हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इनकी दूसरी गाड़ी की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *