हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी। टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र से गायब हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने देहरादून सेलाकुईं से बरामद कर लिया है। नाबालिग का अपहरण करने के आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया है।
बीते 4 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस चौकी छाम में दी तहरीर में बताया था कि उसकी नाबालिग लड़की बिना बताए कहीं गायब हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल की जिम्मेदारी राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपी गई एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देशन में नाबालिग की बरामदगी के लिए तीन पुलिस टीम बनाई गई।
नई टिहरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच करते हुए कई प्रयासों के बाद नाबालिग को अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र नौभार निवासी मौजपुर धर्मा थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजावाला थाना सेलाकुई जिला देहरादून के कब्जे से बरामद किया है। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने और पोक्सो एक्ट आदि में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक भंडारी ने बताया कि आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायलय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ऐसे अपराधियो के विरूद्ध 90 दिन के भीतर सर्वोच्च सजा का निर्णय हो जाय तो ऐसी प्रवृतियो पर अंकुश लग सकता है और दोषी पर जेल का खर्चा भी बचेगा :- केपी सकलानी सामाजिक कार्य कर्ता एवम अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था उत्तराखंड