टिहरी के नवनियुक्त एसएसपी ने संभाला कार्यभार, सलामी देकर किया गया सम्मानित

नई टिहरी।

Uttarakhand

टिहरी के नवनियुक्त एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर (पूर्व कमांडेंट, एसडीआरएफ) ने शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे जनपद में मादक पदार्थों ड्रग्स, शराब आदि की रोकथाम को उच्च प्राथमिकता देते हुए मादक पदार्थों से संबंधित तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने जनपद में अपराध नियंत्रण एवं जनता से मृदुल व्यवहार को अपनी प्राथमिकता में गिनाया गया। इससे पहले टिहरी पुलिस द्वारा पुलिस कार्यालय नई टिहरी में नवनियुक्त एसएसपी को सलामी देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर शाखा कार्मिकों से वार्ता कर अपराध नियंत्रण के साथ-साथ बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सूचनाओं का त्वरित अग्रेषण किए जाने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।

Uttarakhand

Uttarakhand

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स की बढ़ती गतिविधियों के दृष्टिगत वाटर रेस्क्यू से संबंधित तैयारियां करने की बात कही। कहा कि पर्वतीय जिले के आपदा की दृष्टि से संवेदनशील होने के कारण संभावित आपदा के दृष्टिगत टिहरी पुलिस को आपदा संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण देकर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों हेतु सक्षम बनाया जाएगा।  आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निर्वाचन आयोग तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *