टेस्टिंग शुरूः आज से मिलेगी प्राण वायु, गजब इंजीनियरः 3 घंटे में  कर दिखाया कमाल     

हिमशिखर ब्यूरो
टिहरी।
टिहरी जिले में  प्राण वायु मिलने का इंतजार अब खत्म हो। जिले के एकमात्र कोविड केयर सेंटर श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर  में आज यानी मंगलवार से अस्पताल में भर्ती  कोरोना संक्रमित लोगों को  ऑक्सीजन की सुविधा मिल जाएगी ।
राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में 74 लाख की लागत से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग शुरू हो गई है। अगले  12 घंटे  के भीतर टेस्टिंग रिपोर्ट आने के बाद ऑक्सीजन प्लांट विधिवत प्राण वायु देना शुरू कर देगा।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक  रूहेला ने श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया।  उन्होंने सीएमएस डा. अनिल नेगी को निर्देश दिए कि इलेक्ट्रिक पैनल के अभाव में लंबे समय से ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो सका था। अब  कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी ने पैनल स्थापित कर दिए हैं। पैनल लगाने के लिए दिल्ली से इंजीनियर बुलाए गए। दिल्ली के इंजीनियरों ने महत 3 घंटे में  पैनल लगाकर  पिछले 6 महीने से संचालन की रात तक रहे ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग शुरू की।
श्री देव सुमन अस्पताल के सीएमएस  डॉ अनिल नेगी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट  शुरू होने से  80 वार्डों में भर्ती  लोगों को इसका लाभ मिलेगा । ग्रामीण निर्माण विभाग के  अधिशासी अभियंता युवराज सिंह ने बताया कि अभी 24 घंटे के लिए ऑक्सीजन प्लांट को टेस्टिंग पर लगाया है। फिलहाल आपातकाल के लिए 1000-1000 लीटर क्षमता के 2 सिलेंडर भरे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *