जिलाधिकारी ने लिया पत्र का संज्ञान, शारीरिक रूप से अक्षम पारेश्वरी देवी का बना आधारकार्ड

नई टिहरी। 

Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने आज शारीरिक रूप से विकलांग एवं घर से बाहर जाने में अक्षम महिला पारेश्वरी देवी के घर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को भेजकर उनका आधारकार्ड बनवाया गया।

आज नवजीवन आश्रम इण्टर कालेज घुतू विकास खण्ड भिलंगना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर में आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम प्रधान निस्याळी भाटगांव द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि पारेश्वरी देवी पत्नि प्रेमलाल भटट ग्राम निस्ताली भाटगाव पोस्ट घुत्तू शारिरिक रूप से विकलांग है, जो कि अपने विस्तर पर ही लेटी रहती है। इनके पति भी 75 वर्ष के वृद्ध है और शारिरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा इनके एकमात्र पुत्र की मृत्यु हो चुकी है। शारिरिक अक्षमता के कारण् पारेश्वरी देवी का आधार कार्ड नहीं बन पाया है, जिस कारण इनकी समाज कल्याण के मानको के अनुरूप लगी हुई पेन्शन अब नहीं मिल पा रही है।

Uttarakhand
Uttarakhand

जिलाधिकारी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए पारेश्वरी देवी के घर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेंद्र शर्मा को भेजकर ऑपरेटर के माध्यम से आधारकार्ड बनवाया गया, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *