विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल व सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज खुल गए हैं। इससे घाटी में दो साल बाद रौनक लौट आई है। इस बार हेमकुंड साहिब में 1 दिन में 5 हजार यात्री दर्शन कर पाएंगे।
जोशीमठ
हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। हेमकुंड साहिब उच्च हिमालय में 15225 फिट पर सिखों का सबसे ऊंचा तीर्थ स्थल है। आज सुबह घांघरिया से पंचप्यारों के नेतृत्व में यात्रा हेमकुंड साहिब पहुंची। करीब नौ बजे पंच प्यारों के अगुआई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड गृभगृह से दरबार साहिब में लाया गया।
सेना के बेंड के मधुर ध्वनि के बीच तीन हजार से अधिक सिख श्रदालुओं की संगत के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए। दरबार साहिब में गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव के साथ ही हेमकुंड साहिब के दर्शन पूजा शुरू हो गई।
हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। हेमकुंड साहिब के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी भ्यूंडार के ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर खोल दिए गए हैं।