जोशीमठ।
22 मई रविवार को सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। इसके तहत शनिवार को यात्रियों का पहला जत्था पंज प्यारों के नेतृत्व में यात्रा गोविंदघाट से घांघरिया के लिए रवाना हुई। श्रद्धालुओं का जत्था 22 मई की सुबह हेमकुंड साहिब पहुंचेगा। रविवार को सुबह 10 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर श्रद्वालुओं में खासा उत्साह है।
सिख यात्रियों का पहला जत्था पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंन्ट ट्रस्ट के द्वारा रवाना किया गया। इस मौके पर गोविन्द घाट गुरूद्वारा में अखण्ड साहिब के पाठ, भजन एवं कीर्तन हुआ। इस अवसर पर मैनेजमैन्ट ट्रस्ट के सीनियर प्रबंधक एवं हजारों की संख्या में सिख्ख श्रद्वालु मौजूद थे। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतेजाम किए गए है।