हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम धामी ने युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात न हो। इसके लिए सख्त ऐतिहासिक नकल विरोधी कानून लेकर आया है।
बुधवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारों से बातचीत में हनी पाठक ने कहा कि युवाओं के हितों के प्रति प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से समर्पित है। परीक्षाओं में धांधली करवाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून में आजीवन करावास और 10 करोड़ रुपये तक जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। सीएम धामी ने युवाओं को भविष्य को मजबूत करने के लिए सीएम उत्थान योजना की शुरूवात की है। जिसमें युवाओं को मेडिकल, इंजीयरिंग व प्रशासनिक सेवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दी जायेगी, गरीब तबके छात्रों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का पूरा मौका मिलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि युवाओं के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
जिला मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल ने कहा कि सख्त नकल विरोधी कानून के जरिए नकलचियों पर लगाम लगाई जाएगी। इससे परीक्षा माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सकेगा।साथ ही करप्शन के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति और नकल माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाही को लेकर योजना तैयार की गई है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, जिला मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल, उदय रावत, विजय कठैत, उर्मिला राणा, परमवीर पंवार आदि मौजूद रहे।