श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ईआरपी पोर्टल का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा ई0आर0पी0 पोर्टल बनकर तैयार कर लिया गया है जिसका उद्घाटन राज्यपाल ले0 जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) पी0वी0एस0एम0, ए0वी0एस0एम0, यू0वाई0एस0एम0, वी0एस0एम0 के कर कमलों द्वारा राजभवन सचिवालय में किया गया। कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने इसे विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रतिदिन छात्र-छात्राएं दूर-दराज स्थानों से अपनी डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल डिग्री, आदि के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय में आते हैं, जिससे उन्हे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है मा0 कुलपति महोदय द्वारा कई बार विश्वविद्यालय निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय मुख्यालय में दूर-दराज से अपनी डिग्री, माइग्रेशन इत्यादि लेने आए छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर उनकी समस्याएं जानी जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं यथा समय की हानि, होटलों मेें ठहरना इत्यादि से कुलपति को अवगत कराया गया। उक्त समस्याओं एवं छात्र-छात्राओं की पीड़ा का संज्ञान लेते हुए अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर त्वरित गति से उक्त परिपेक्ष में कई बैठकें ली एवं छात्र-छात्राओं के हित में विश्वविद्यालय में डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल डिग्री एवं ग्रिविरांश इत्यादि को ऑनलाईन तैयार करने हेतु निर्देश दिये गये।

ई0आर0पी0 पोर्टल पूर्ण रूप से तैयार कर राज्यपाल के कर कमलों द्वारा उद्घाटन कराकर विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट www.sdsuv.ac.in पर छात्र हित में ऑनलाईन कर दिया गया है, विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में लगभग 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं तथा 217 राजकीय महाविद्यालय/अशासकीय महाविद्यालय, निजी शिक्षण संस्थान सम्बद्ध एवं संचालित हैं। ई0आर0पी0 पोर्टल के द्वारा अब विश्वविद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राएं अपनी उपाधि, प्रवजन प्रमाण पत्र एवं प्रोविजन उपाधि ऑनलाईन कहीं से भी प्राप्त कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं उनका निराकरण हेतु विश्वविद्यालय द्वारा ग्रिरवांश पोर्टल का निर्माण भी किया गया है, जिससे त्वरित गति से छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं का समाधान भी पा सकेंगे। ई0आर0पी0 पोर्टल को विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट www.sdsuv.ac.in पर छात्र हित में सफलतापूर्वक ऑनलाईन करने पर मा0 कुलाधिपति/श्री राज्यपाल महोदय ने इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ई0आर0पी0 पोर्टल बनने से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में पंजीकृत/अध्यनरत् छात्र-छात्राओं को अपने प्रमाण-पत्रों को प्राप्त करने में विश्वविद्यालय नही आना पडे़गा व आसानी से कहीं से भी ऑनलाईन उक्त प्रमाण पत्रों को प्राप्त कर सकेगें। जिससे छात्र-छात्राएं अपने बहुमूल्य समय को बचा सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *