नई टिहरी।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में कार्यरत दो सहायक परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जांच शुरू हो गई है। विवि ने छह सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जो सहायक परीक्षा नियंत्रकों द्वारा जमा कराए गए प्रमाण पत्रों की सत्यता एवं वैद्यता की जांच कर अपनी आख्या विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करेगा।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में चार साल पूर्व दो सहायक परीक्षा नियंत्रक (डा. हेमंत बिष्ट और वीर लाल आर्य) की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के बाद कई अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया पर आरोप लगाए थे। लेकिन मामले की जांच नहीं करवाई गई। अब विश्वविद्यालय ने नियुक्ति से पहले सहायक परीक्षा नियंत्रकों द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों की सत्यता एवं वैद्यता जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति के.डी. शाही की अध्यक्षता में छह सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
इस मामले में विवि के कुलपति डाॅ पी.पी. ध्यानी ने जांच के लिए कमेटी गठन किए जाने की पुष्टि की है। बताया कि यह विश्वविद्यालय का आंतरिक मामला है।