बुझ गया घर का चिराग: आशीष ने मौत से पहले मां को याद कर लिखा इमोशनल पोस्ट-‘आई लव यू मॉम’

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी। जिला मुख्यालय नई टिहरी से 3 दिन पहले लापता हुए आशीष का शव बुधवार को टिहरी झील में मिलने की खबर से टिहरी को गमजदा कर दिया है। पर‍िवार के अलावा आशीष के स्कूल के दोस्तों ने भी अपना एक साथी खो दिया है। मृत छात्र के कपड़ों के पास गणित का प्रश्नपत्र भी मिला है। प्रश्नपत्र पर आशीष ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट पर आशीष ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा-‘आई लव यू मॉम’।

कान्वेंट स्कूल में 19 सितंबर को स्कूल से परीक्षा देने के बाद कक्षा नौ में अध्ययनरत ई. ब्लॉक निवासी आशीष कंडवाल उर्फ साहिल (15) पुत्र राम सिंह कंडवाल और मेन मार्केट नई टिहरी निवासी रक्षित पंवार (15) पुत्र रमेश पंवार लापता हो गए थे। दोपहर एक बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ढूंढखोज शुरू की। कहीं पता न चलने पर शाम को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों बौराड़ी से बीपुरम की ओर पैदल जाते हुए दिखाई दिए लेकिन इसके आगे वह कहां गए किसी को पता नहीं है। मंगलवार दिन भर पुलिस ने भागीरथीपुरम, कोटी कालोनी और टिहरी झील के आसपास तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

बुधवार को आल सेंटस कान्वेंट स्कूल का छात्र आशीष कंडवाल का शव टिहरी झील से पुलिस ने बरामद किया। जबकि दूसरे छात्र रक्षित पंवार की खोजबीन जारी है।

बताते चलें कि मृतक छात्र ने गणित के प्रश्न पत्र पर लिखा है आई लव यू मॉम। आकाश कंडवाल घर का इकलौता भाई था। इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। मां पिता और बहन का रो रो कर बुरा हाल है।

घर की बजाए कोटी कालोनी क्षेत्र में क्यों गया आशीष

कान्वेंट स्कूल में 9वीं पढ़ने वाले आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार में गहरी दोस्ती थी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों दोस्त साथ-साथ ही स्कूल से आते जाते थे। 19 सितंबर को गणित का पेपर देने के बाद घर लौटने के बजाए आशीष कोटी कालोनी क्षेत्र की ओर क्यों गया, इस बात से उनके अन्य दोस्त भी अनजान हैं। मनोचिकित्सकों का कहना है कि बच्चों पर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव या फिर कोई और कारण भी सकता है। कई बच्चे गणित विषय को मुश्किल समझ लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें तनाव होने लगता है। जिसका सोचने-समझने, महसूस करने, दैनिक क्रियाओं सोने, खाने-पीने और अन्य कामों पर प्रभाव डालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *