हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की सुस्त कार्यप्रणाली से नाराज छात्रों का पारा चढ़ गया। समय पर रिजल्ट घोषित न होने से गुस्साए छात्रों ने दो घंटे तक विश्वविद्यालय बंद रखकर धरना दिया। इस दौरान विवि के अधिकारियों और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। विवि के मामले पर कार्रवाई के आश्वासन पर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।
राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी के सत्यमेव संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में पहुंच नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के कार्यालय कक्षों को बंद कर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कहा कि विवि की लेटलतीफी के कारण पीजी की कई सेमेस्टर की परीक्षाओं और स्नातक स्तर पर बेक पेपर परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं होने के कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। बाद में छात्रों ने कुलसचिव केआर भट्ट और परीक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की। विश्विद्यालय ने सभी रिजल्ट दो दिन के अंदर खोलने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने अपना धरना खत्म किया। विरोध जताने वालों में काजल रावत, सत्यरूपा भट्ट, मोहित राणा, शुभम पाल, प्रदीप प्रसाद, विकाश शाह, शिवानी, महक खातून, साक्षी लामा, दिया, संजना, स्वाति, नीलम, ऐश्वर्या, ज्योत्सना, अमन उनियाल, साकेत, राधिका भट्ट, हिमानी, रजत, प्रत्युष, सिद्धार्थ, अमन पंत, प्रदीप अरोड़ा, दिव्यांशु, आदि शामिल थे।