चमियाला।
भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी गांव में नरभक्षी गुलदार ढेर हो गया है। वन विभाग द्वारा तैनात किए गए शूटरों ने गुलदार को मार गिराया। गुलदार ने 16 अप्रैल को 7 साल के बच्चे को निवाला बनाया था। ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया बीती रात 9 बजे गुलदार बच्चे को अपना निवाला बनाने वाले घटना स्थल पर पहुँचा। जिस पर शूटर ने गुलदार ने गोली मारी, लेकिन गोली लगते ही गुलदार घायल होकर भाग गया। आज सुबह 11 बजे लगभग गुलदार पास ही गदेरे में झाड़ियों के बीच घायल अवस्था में दिखा। शूटर ने गोली दाग कर गुलदार को मार गिराया है। नर गुलदार की उम्र 7 साल के लगभग है।
बताते चलें कि बीते शनिवार शाम 7:30 बजे के लगभग अखोड़ी गांव निवासी बालक नवीन 7 वर्ष पुत्र सोहन सिंह रावत अपनी दादी के साथ गांव के पास में ही शादी में शामिल होने जा रहा था। वह दादी से आगे आगे चल रहा था। रास्ते में अचानक गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। नवीन जब ना तो शादी में पहुंचा और ना ही घर तो परिजनों ने ढूंढ खोज शुरू की। काफी तलाश के बाद रात 9:30 बजे के लगभग नवीन का आधा खाया हुआ शव रास्ते के पास ही झाड़ियों के बीच से बरामद हुआ। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी।